05 Quiz with Solution मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न

1 >>यदि माह की 5 वीं तिथि मंगलवार है तो माह के तीसरे शुक्रवार के 3 दिन बाद कौन-सी तिथि होगी ? ?
  • (A) 12
  • (B) 23
  • (C) 19
  • (D) 15
2 >>लव ऊपर से 10 वें स्थान पर है और सोहन नीचे से 21 वें स्थान पर उनके बीच में 3 छात्र हैं कक्षा में कुल कितने छात्र हैं ? ?
  • (A) 25
  • (B) 34
  • (C) 36
  • (D) 27
3 >>एक पंक्ति में राजू का स्थान दोनों छोरों से सोलहवां है | उस पंक्ति में कुल कितने लोग हैं ? ?
  • (A) 23
  • (B) 51
  • (C) 14
  • (D) 31
4 >>छः पशु एक वृत्त में केद्र की ओर मुख करके खडे है | बिल्ली , कुत्ता और खरगोश के बीच है | मुर्गी , तोता और बंदर के बीच में है | कुत्ता , तोता के बाई ओर है | खरगोश के बाई ओर कौन है ? ?
  • (A) बंदर
  • (B) तोता
  • (C) मुर्गी
  • (D) बिल्ली
5 >>P,Q,R,और S चार मजदूर है | 'P ' 'R' से तेज काम करता है | ' Q' 'S' से दुगना तेज काम करता है परंतु R से धीमा है सबसे धीमा कौन है ? ?
  • (A) P
  • (B) Q
  • (C) S
  • (D) R
6 >>राम , लव , कमल, विजय , सोनू , मोनू केन्द्र की ओर मुंह करके एक वृत्त में बैठे हैं | विजय , मोनू और लव के बीच में है , राम , विजय के बाई ओर दूसरा है और सोनू के दाईं ओर दूसरा है | विजय की ओर किसका मुहं है ? ?
  • (A) राम
  • (B) कमल
  • (C) लव
  • (D) सोनू
7 >>महेश , दिनेश का वरिष्ठ है | दिनेश, अमन से वरिष्ठ है |अमन , राम से कनिष्ठ है | राम , दिनेश से कनिष्ठ है | सबसे वरिष्ठ कौन है ? ?
  • (A) महेश
  • (B) दिनेश
  • (C) राम
  • (D) अमन
8 >>अजय तथा मयंक लंबाइयां बराबर हैं | मोहन , अजय से छोटा है ; दिनेश , राहुल से छोटा है; कितु मयंक से लंबा है | तदनुसार उनमें सबसे लंबा कौन है ? ?
  • (A) मयंक
  • (B) राहुल
  • (C) अजय
  • (D) मोहन
9 >>आलिया ने मनीष से अधिक अंक प्राप्त किए | रेणु ने माया के बराबर अंक प्राप्त किए | लवली ने पूजा से कम अंक प्राप्त किए | मनीष ने रेणु से अधिक अंक प्राप्त किए | पूजा ने माया से कम अंक प्राप्त किए | सबसे कम अंक किसने प्राप्त किए ? ?
  • (A) लवली
  • (B) आलिया
  • (C) माया
  • (D) रेणु
10 >>पेड़ों की एक कतार में एक पेड़ कतार के किसी भी छोर से पांचवे स्थान पर है | कतार में कुल कितने पेड़ हैं ? ?
  • (A) 3
  • (B) 7
  • (C) 9
  • (D) 4
11 >>यदि शब्द ' UNIVERSAL' के पहले तीन अक्षर उलटे क्रम में लिखे जाए और फिर अगले तीन अक्षर उलटे क्रम में लिखें जाएं और इसी प्रकार अगले तीन अक्षर उलटे क्रम में लिखे जाएं,तो उस क्रम में 7 वां अक्षर कौन-सा होगा ? ?
  • (A) L
  • (B) N
  • (C) V
  • (D) U
12 >>शब्दकोश के क्रम में निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द, तीसरे स्थान पर आएगा ? ?
  • (A) Daughter
  • (B) Dialogue
  • (C) December
  • (D) Downpour
13 >>निम्न शब्दों को शब्दकोश के क्रम में व्यवस्थित कीजिए और बताइए कि कौन सा शब्द सबसे पहले आएगा ? ?
  • (A) Indirect
  • (B) Induce
  • (C) Intimate
  • (D) Intermediate
14 >>दिए गये शब्दों को शब्दकोश के क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और अंतिम शब्द को ज्ञात कीजिए | ?
  • (A) Frankalmoign
  • (B) Frankincense
  • (C) Frankenstein
  • (D) Frauendienst
15 >>आयु में A , B से बड़ा है | C ,B से बड़ा है किंतु A से छोटा है | D , E और B दोनों से छोटा है | B , E से बडा है | सबसे छोटा कौन है ? ?
  • (A) D
  • (B) E
  • (C) A
  • (D) B
16 >>यदि प्रत्येक संख्या में, सभी तीनों अंकों को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे छोटी संख्या होगी ? ?
  • (A) 573
  • (B) 284
  • (C) 369
  • (D) 961
17 >>40 छात्रों वाली एक कक्षा में मीना का स्थान 19 वां है | अंत से उनका स्थान कौन-सा होगा ? ?
  • (A) 27
  • (B) 22
  • (C) 45
  • (D) 34
18 >>कौन -सा शब्द शब्द कोश में तीसरे स्थान पर आएगा ? ?
  • (A) Real
  • (B) Repeat
  • (C) Reserve
  • (D) Rest
19 >>अक्षरों की एक पक्ति में एक अक्षर बायीं ओर से 5 वे स्थान पर और दायीं ओर से 12 वे स्थान पर है | पंक्ति में कुल कितने अक्षर है ? ?
  • (A) 12
  • (B) 8
  • (C) 16
  • (D) 13
20 >>शब्दकोश क्रम में कौन -सा शब्द तीसरे स्थान पर आएगा ? ?
  • (A) Sentimentally
  • (B) Sentinel
  • (C) Sentenious
  • (D) Sentimentalize


Comments

Popular posts from this blog

01 Quiz with Solution मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न

05 मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न Logical Reasoning Hindi showans