Posts

01 Quiz with Solution मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न

Image
1 >>निम्न में से भिन्न शब्द चुनिये | ? (A) बस (B) ट्रक (C) साइकिल (D) स्कूटर Check Answer Solution साइकिल को छोड़कर बाकी सभी वाहन ईधन से चलते हैं | 2 >>निम्न में से भिन्न शब्द चुनिये | ? (A) लोहा (B) सोडियम (C) क्लोरीन (D) आयोडीन Check Answer Solution लोहे को छोड़कर बाकी सभी घुलनशील हैं | 3 >>निम्न में से भिन्न शब्द चुनिये | ? (A) मंगल (B) सूर्य (C) शनि (D) प्लूटो Check Answer Solution सूर्य को छोड़कर सभी ग्रह हैं जबकि सूर्य एक तारा है | 4 >>निम्न में से भिन्न शब्द चुनिये | ? (A) लौहार (B) हथौड़ा (C) कुल्हाड़ी (D) चाकू Check Answer Solution लौहार को छोड़कर बाकी सभी औजार हैं | 5 >>निम्न में से भिन्न शब्द चुनिये | ? (A) Semicircle (B) Semifinal (C) Seminar (D) Semicolon Check Answer Solution सेमिनार को छोड़कर बाकी सभी शब्दों में ‘Semi’ आधे “अर्द्ध” का निरुपित करता है | 6 >>निम्न में से भिन्न शब्द चुनिये | ? (A) मच्छर (B) तितली (C) मकड़ी (D) मक्खी Check Answer Solution मकड़ी को छोड़कर बाकी सभी उड़ने वाले कीट है

02 Quiz with Solution मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न

Image
1 >>छः मित्र घेरे में बैठे हैं और ताश खेल रहे है | हर्ष , आयुष के बायीं ओर है | बबलू और जीवन के बीच में मोहन है | हर्ष और बबलू के बीच में राजु है | मोहन के दायीं ओर कौन बैठा हैं ? ? (A) हर्ष (B) आयुष (C) राजु (D) बबलू Check Answer Solution बबलू 2 >>K,M,L,N,P और 5 स्कूल हैं जिनका मुँह उत्तर की और है | K , P और M के बीच में हैं | P, N के बीच में हैं | P, N के दाई ओर है | यदि L और N दो छोरों पर हों तो L, के बाई और कौ-सा स्कुल है ? ? (A) K (B) M (C) N (D) L Check Answer Solution M 3 >>A,B,C तथा D चार नगर है | B, A के उत्तर - पश्चिम में है | C, B के दक्षिण में तथा A के दक्षिण -पश्चिम में रेखा DA पर स्थित है तो D,A की किस दिशा में स्थित है ? ? (A) दक्षिण (B) पूर्व (C) उत्तर- पूर्व (D) पश्चिम Check Answer Solution उत्तर- पूर्व 4 >>A , B, C, D चार क्रमानुसार महीने हैं जिनमें A और D मेंं 30 दिन है | D कौन-सा महीना है ? ? (A) सितम्बर (B) जनवरी (C) फरवरी (D) दिसम्बर Check Answer Solution सितम्बर 5 >>आयु में सरिता शनम से बड़ी है | ल

03 Quiz with Solution मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न

Image
1 >>छः छात्रों A,B,C,D,E और F एक कतार में खडे हैं | B,F और D के बीच में हैं , E ,A , और C के बीच में है | A, F या D के बगल में खडा नहीं है | C,D के बगल मेंं खडा नहीं है | बताएँ कि F निम्नलिखित मेंं कौन से जोडे के बीच में है ? ? (A) B और A (B) B और E (C) B और C (D) B और F Check Answer Solution B और C 2 >>राम , कामनि , के दाहिनी ओर है जबकि मोहन , श्याम के बाई ओर है यदि मेना, कामनि के बाई ओर है तथा अमर , मेना व श्याम के बीच है तो सबसे दाहिनी ओर कौन है ? ? (A) राम (B) कामनि (C) श्याम (D) अमर Check Answer Solution राम 3 >>पाँच व्यक्ति P,Q,R,S और T इस प्रकार बैठे कि वे वृत्त बना रहे हो तथा सभी केन्द्र के तरफ मुँह करके बैठे है | Q और R के बीच में P हैं , S के दाएँ बगल R है , परन्तु T और R के बीच मेंं S है | T के बायें बगल में कौन है ? (A) P (B) Q (C) R (D) S Check Answer Solution Q 4 >>छः सदस्यों का दल एक पंक्ति में बैठा है |Cकी स्थिति B के बाई ओर है ओर C के दाहिनी ओर , जो स्वयं D के दाहिनी ओर E की स्थिति F के दाहिनी ओर है लेकिन D के बाई ओर

04 Quiz with Solution मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न

Image
1 >>10 लड़कों की पंक्ति में राजेश बाईं ओर 5 स्थान खिसकने पर बाएं छोर से तीसरा हो जाता है | पंक्ति में दाई ओर से उसकी प्रारंभिक स्थिति क्या थी ? ? (A) 6 (B) 7 (C) 3 (D) 8 Check Answer Solution 8 2 >>पांच पुस्तकें एक मेज पर रखीं हैं | उनमें E,A के ऊपर है और C,B के नीचे है | A,B के ऊपर है और D,C के नीचे है | तदनुसार सबसे नीचे कौन -सी पुस्तक रखी है ? ? (A) A (B) B (C) D (D) C Check Answer Solution D 3 >>सनम का छोटा भाई सुरेश , सीना से आयु में बड़ा है | मीना, दीया से छोटी है किंतु सनम से बड़ी है | आयु में सबसे बड़ी कौन है ? ? (A) मीना (B) दीया (C) सीना (D) सुरेश Check Answer Solution दीया 4 >>महेश आयु में पवन से बड़ा है | सुन्दर से छोटा है | मनीष सुन्दर से बड़ा है किंतु पवन से छोटा है | चारों में सबसे छोटा कौन है ? ? (A) महेश (B) पवन (C) सुन्दर (D) मनीष Check Answer Solution सुन्दर 5 >>पांच मित्र एक पंक्ति में, दक्षिण दिशा में देखते हुए बैठे हैं | उनमें मनीष , बनवारी और राम के बीच में है और राम , पवन के बिल्कुल निकट दाई ओर है | तर

05 Quiz with Solution मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न

Image
1 >>यदि माह की 5 वीं तिथि मंगलवार है तो माह के तीसरे शुक्रवार के 3 दिन बाद कौन-सी तिथि होगी ? ? (A) 12 (B) 23 (C) 19 (D) 15 Check Answer Solution 19 2 >>लव ऊपर से 10 वें स्थान पर है और सोहन नीचे से 21 वें स्थान पर उनके बीच में 3 छात्र हैं कक्षा में कुल कितने छात्र हैं ? ? (A) 25 (B) 34 (C) 36 (D) 27 Check Answer Solution 34 3 >>एक पंक्ति में राजू का स्थान दोनों छोरों से सोलहवां है | उस पंक्ति में कुल कितने लोग हैं ? ? (A) 23 (B) 51 (C) 14 (D) 31 Check Answer Solution 31 4 >>छः पशु एक वृत्त में केद्र की ओर मुख करके खडे है | बिल्ली , कुत्ता और खरगोश के बीच है | मुर्गी , तोता और बंदर के बीच में है | कुत्ता , तोता के बाई ओर है | खरगोश के बाई ओर कौन है ? ? (A) बंदर (B) तोता (C) मुर्गी (D) बिल्ली Check Answer Solution बंदर 5 >>P,Q,R,और S चार मजदूर है | 'P ' 'R' से तेज काम करता है | ' Q' 'S' से दुगना तेज काम करता है परंतु R से धीमा है सबसे धीमा कौन है ? ? (A) P (B) Q (C) S (D) R Check An

06 Quiz with Solution मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न

" 1 >>एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए, मोहन एक औरत से कहता है कि ""उसकी माँ तुम्हारे पिता की एकमात्र पुत्री है"". वह औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बंधित है? ? (A) पुत्री (B) बहन (C) माता (D) पत्नि Check Answer Solution उत्तर : विकल्प (स) हल : औरत के पिता की एकमात्र पुत्री वह स्वंय (औरत) है, इसीलिए औरत उस व्यक्ति की माँ है| 2 >>एक औरत की और इशारा करते हुए राम कहता है कि, ""वह मेरी माता के पति की माता की पुत्री है""|उस औरत का राम से क्या सम्बन्ध है ? ? (A) बुआ (B) पौत्री (C) बहन (D) पुत्री Check Answer Solution उत्तर : विकल्प (अ) हल : माँ का पति = पिता, पिता की माँ = दादी, दादी की पुत्री = पिता की बहन, पिता की बहन = बुआ , इसलिए वह औरत राम की बुआ ह 3 >>एक तस्वीर में एक व्यक्ति की और इशारा करते हुए, अनु कहती है कि ""वह मेरी बहन के भाई के पिता का एकमात्र पुत्र है"", वह व्यक्ति अनु से किस प्रकार सम्बंधित है ? ? (A) पिता (B) चाचा (C) चचेरा भाई (D) इनमे से कोई नहीं Check Answer Solut

07 Quiz with Solution मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न

Image
" 1 >>बकरी : मिमियाना : : कुत्ता : ? ? (A) घुरघुराना (B) भोंकना (C) गरजना (D) चिल्लाना Check Answer Solution बकरी मिमियाती है कुत्ता भोंकता है | 2 >>गर्म : ओवन : : ठण्डा : ? ? (A) आइसक्रीम (B) बर्फ (C) एयर कंडीशनर (D) रेफ्रीजरेटर Check Answer Solution ओवन में खाध पदार्थो को गर्म करते हैं तथा रेफ्रीजरेटर में ठण्डा करते हैं | 3 >>स्कूल : प्रधानाचार्य : : ऑफिस : ? ? (A) मैंनेजर (B) कम्प्यूटर (C) फाइल (D) अध्यापक Check Answer Solution प्रधानाचार्य स्कूल के हेड होता है तथा मैनेजर ऑफिस का हेड होता है | 4 >>कविता : तुक : : दर्शनशास्त्र : ? ? (A) संगीत (B) कानून (C) सिद्धांत (D) कल्पना Check Answer Solution जिस प्रकार हर कविता में तुक होतें है उसी प्रकार दर्शनशास्त्र में सिद्धांत होतें हैं | 5 >>नियम : सिद्धांत : : जीना : ? ? (A) मृत्यु (B) इच्छा (C) जीविका (D) संभावना Check Answer Solution जिस प्रकार सिद्धांत, नियम का पर्यायवाची है, उसी प्रकार जीविका जीने का पर्यायवाची है | 6 >>नगाड़ा : वाधयंत्र : : ड्रिल :