02 Quiz with Solution मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न

1 >>छः मित्र घेरे में बैठे हैं और ताश खेल रहे है | हर्ष , आयुष के बायीं ओर है | बबलू और जीवन के बीच में मोहन है | हर्ष और बबलू के बीच में राजु है | मोहन के दायीं ओर कौन बैठा हैं ? ?
  • (A) हर्ष
  • (B) आयुष
  • (C) राजु
  • (D) बबलू
2 >>K,M,L,N,P और 5 स्कूल हैं जिनका मुँह उत्तर की और है | K , P और M के बीच में हैं | P, N के बीच में हैं | P, N के दाई ओर है | यदि L और N दो छोरों पर हों तो L, के बाई और कौ-सा स्कुल है ? ?
  • (A) K
  • (B) M
  • (C) N
  • (D) L
3 >>A,B,C तथा D चार नगर है | B, A के उत्तर - पश्चिम में है | C, B के दक्षिण में तथा A के दक्षिण -पश्चिम में रेखा DA पर स्थित है तो D,A की किस दिशा में स्थित है ? ?
  • (A) दक्षिण
  • (B) पूर्व
  • (C) उत्तर- पूर्व
  • (D) पश्चिम
4 >>A , B, C, D चार क्रमानुसार महीने हैं जिनमें A और D मेंं 30 दिन है | D कौन-सा महीना है ? ?
  • (A) सितम्बर
  • (B) जनवरी
  • (C) फरवरी
  • (D) दिसम्बर
5 >>आयु में सरिता शनम से बड़ी है | लवली , शनम से बड़ी है लेकिन सरिता से छोटी है | सुधा , हरि और शनम दोनों से छोटी है | सरिता , हरि से बड़ी है | सबसे छोटी कौन है ? ?
  • (A) सुधा
  • (B) सरिता
  • (C) शनम
  • (D) हरि
6 >>बच्चों की एक पंक्ति में हरि बाएं से ग्यारहवां है और मंगल दाएं से सत्रहवां है | यदि वे अपने स्थान बदल लें, तो हरि बाएं से तेरहवां होगा | मंगल की दाएं से नई स्थिति निम्नलिखित में से कौन-सी होगी ? ?
  • (A) 12
  • (B) 23
  • (C) 16
  • (D) 19
7 >>39 छात्रों की एक कक्षा में रमेश अमन से 7 रैंक आगे है | यदि अमन की रैंक अंत से 17 वीं है तो रमेश की आरंभ से कौन सी रैंक होगी ? ?
  • (A) 12 वी
  • (B) 16 वी
  • (C) 22 वी
  • (D) 34 वी
8 >>रामकिशन की आयु मोनू की आयु से दोगुनी है और मनीष की आयु से आधी है | मोनू , दिनेश से बड़ा है तो यह बताइए कि इनमें सबसे बड़ा कौन है ? ?
  • (A) रामकिशन
  • (B) मोनू
  • (C) मनीष
  • (D) दिनेश
9 >>कितनी बत्तखें कम-से कम संख्या में एक र्फार्मेशन बनाकर तैर सकती है, यदि एक बत्तख के आगे दो बत्तखें हैं और एक बत्तख के पीछे दो बत्तखे हों और दो बत्तखों के बीच में एक बत्तख हो ? ?
  • (A) दो
  • (B) चार
  • (C) तीन
  • (D) छः
10 >>एक पेड़ पर पांच पक्षी बैठे हैं | कबूतर, तोता के दाहिनी और है | गौरैया, तोता से ऊपर है | कौआ, कबूतर से अगला है | सारस, कौआ से नीचे है | कौन -सा पक्षी बीच में है ? ?
  • (A) कबूतर
  • (B) तोता
  • (C) गैरिया
  • (D) कौआ
11 >>शब्द कोश में अंतिम स्थान पर कौन - सा शब्द होगा ? ?
  • (A) latitude
  • (B) laurels
  • (C) latch
  • (D) laugh
12 >>एक घड़ी को जिसमें केवल 3,6,9 और 12 की स्थतियों पर बिन्दु लगे हुए है , दर्पण के सामने उल्टा रखा गया है | उसके प्रतिबिम्ब में 4.15 का समय निम्नलिखित में से लगभग कैसा दिखाई देगा ? ?
  • (A) 7.45
  • (B) 8.3
  • (C) 2.45
  • (D) 3.15
13 >>यदि हम घड़ी के डायल पर दिन और रात का समय के घण्टे दर्शाते 1 से 24 अंकों को अग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों से c से प्रारंभ करें तो 16 बजे का समय कौन-सा अक्षर दर्शायेगा ? ?
  • (A) S
  • (B) R
  • (C) Q
  • (D) Y
14 >>एक घडी आधी रात से, पहले घंटे के अंतर में 5 मिनट दूसरे घंटे के अंत में 10 मिनट, तीसरे घंटे के अंत में 15 मिनट और इसी प्रकार लेट होती जाती है | यह बताइए कि 6 घंटे बाद घडी में क्या होगा ? ?
  • (A) 5.3
  • (B) 6.45
  • (C) 2.36
  • (D) 1.2
15 >>26 जनवरी, 2006 से 23 सितंबर , 2006 (इनमें दोनों दिन शामिल हैं ) तक दिनों की संख्या बताइए - ?
  • (A) 241
  • (B) 178
  • (C) 421
  • (D) 14
16 >>एक घड़ी पहले घंटे के दौरान एक मिनट, दूसरे घंटे के अंत में दो मिनट, तीसरे घंटे के अंत में 4 मिनट , चौथे घंटे के अंत में 8 मिनट तेज हो जाती है | इस प्रकार यह सिलसिला चलता है | यह बताइए कि किस घंटे के अंत में घंड़ी ठीक साठ मिनट से अधिक तेज हो जाएगी ? ?
  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) सातवाँ
  • (D) दसवाँ
17 >>6 और 7 बजे के बीच किस समय घड़ी की सुईयां एकसाथ होंगी ? ?
  • (A) 6 बजकर 123/11 मिनट
  • (B) 7 बजकर 342/5 मिनट
  • (C) 6 बजकर 360/11 मिनट
  • (D) 6 बजकर 234/11 मिनट
18 >>यदि बीते हुए कल से तीन दिन पहले बुधवार था, तो आगामी कल के दो दिन बाद कौन-सा दिन होगा ? ?
  • (A) रविवार
  • (B) बुधवार
  • (C) शनिवार
  • (D) गुरूवार
19 >>आने वाले कल से अगले दिन क्रिसमस दिवस है | यदि आज सोमवार है, तो नव वर्ष किस दिन होगा ? ?
  • (A) शुक्रवार
  • (B) बुधवार
  • (C) शनिवार
  • (D) रविवार
20 >>रामू का एक मित्र हरि हर रविवार को उससे मिलने आता है | पहली बार वह 12.30 pm पर आया अगली बार 1.20pm पर, फिर 2.30 pm पर और फिर 4 pm पर | उसके बाद रामू से मिलने के लिए हरि कब आया ? ?
  • (A) 5.50pm
  • (B) 2.34 pm
  • (C) 5.10 pm
  • (D) 4.34 pm

Comments

Popular posts from this blog

01 Quiz with Solution मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न

05 मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न Logical Reasoning Hindi showans