03 Quiz with Solution मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न

1 >>छः छात्रों A,B,C,D,E और F एक कतार में खडे हैं | B,F और D के बीच में हैं , E ,A , और C के बीच में है | A, F या D के बगल में खडा नहीं है | C,D के बगल मेंं खडा नहीं है | बताएँ कि F निम्नलिखित मेंं कौन से जोडे के बीच में है ? ?
  • (A) B और A
  • (B) B और E
  • (C) B और C
  • (D) B और F
2 >>राम , कामनि , के दाहिनी ओर है जबकि मोहन , श्याम के बाई ओर है यदि मेना, कामनि के बाई ओर है तथा अमर , मेना व श्याम के बीच है तो सबसे दाहिनी ओर कौन है ? ?
  • (A) राम
  • (B) कामनि
  • (C) श्याम
  • (D) अमर
3 >>पाँच व्यक्ति P,Q,R,S और T इस प्रकार बैठे कि वे वृत्त बना रहे हो तथा सभी केन्द्र के तरफ मुँह करके बैठे है | Q और R के बीच में P हैं , S के दाएँ बगल R है , परन्तु T और R के बीच मेंं S है | T के बायें बगल में कौन है ?
  • (A) P
  • (B) Q
  • (C) R
  • (D) S
4 >>छः सदस्यों का दल एक पंक्ति में बैठा है |Cकी स्थिति B के बाई ओर है ओर C के दाहिनी ओर , जो स्वयं D के दाहिनी ओर E की स्थिति F के दाहिनी ओर है लेकिन D के बाई ओर हैं | बताइये कौनसे सदस्य ठीक बीचोंबीच बैठे है ? ?
  • (A) D और C
  • (B) Cऔर F
  • (C) D और B
  • (D) E और C
5 >>36 मिनट पर घड़ी की सुइयों के मध्य कोण होगा ? ?
  • (A) 21 ड़िग्री
  • (B) 78 ड़िग्री
  • (C) 90 ड़िग्री
  • (D) 120 ड़िग्री
6 >>एक घड़ी 3 बजे समय दर्शा रही है घण्टे की सुई 135 ड़िग्री घूमने के बाद समय होगा ? ?
  • (A) 7.3
  • (B) 7.45
  • (C) 2.3
  • (D) 1.45
7 >>सवा पाँच बजे दोनों सुइयों के बीच क्या कोण होगा ? ?
  • (A) 30 ड़िग्री
  • (B) 20 ड़िग्री
  • (C) 67.5 ड़िग्री
  • (D) 90 डिग्री
8 >>एक घड़ी को जिस पर केवल 3,6,9,और 12 बजे के निशान लगे हुए हैं , दर्पण के सामने उल्टा रखा जाता है | एक व्यक्ति को घड़ी के प्रतिबिम्ब में 12.30 बजा जैसा दिखाई देता है | यह बताइये कि वास्तविक समय क्या होगा ? ?
  • (A) 6 बजे
  • (B) 7 बजे
  • (C) 9 बजे
  • (D) 10 बजे
9 >>एक घड़ी समान गति समान गति से तेज हो रही है , यह सोमवार को दोपहर में 2 मिनट सुस्थ थी तथा अगले सोमवार को 2 बजे 4 मिनट 48 सेकण्ड़ तेज थी यह सही समय किस समय थी | ?
  • (A) शनिवार 7 बजे
  • (B) शुक्रवार 6 बजे
  • (C) रविनार 9 बजे
  • (D) बुधवार दोपहर 2 बजे
10 >>सुरेश की घड़ी तेज चलती है | आज दोपहर को उसकी घड़ी 12 से 5 मिनट पीछे थी लेकिन शाम को 7 बजे उसने यह पाया कि उसकी घड़ी 7 बजकर 9 मिनट बता रही है | बताइए उसकी घडी ने कब सही समय बताया होगा ? ?
  • (A) 2.16 बजे
  • (B) 2.20 बजे
  • (C) 2.44 बजे
  • (D) 2.30 बजे
11 >>एक घड़ी 22 सैकण्ड़ में 12 बार बजती है | बताइए 8 बार बजने मे/म कितना समय लेगी ? ?
  • (A) 14 सेकण्ड़
  • (B) 19 सेकण्ड
  • (C) 78 सेकण्ड
  • (D) 9 सेकण्ड
12 >>2 बजकर 30 मिनट पर घड़ी की सुइयों के मध्य कितने अंश का कोण बनेगा ? ?
  • (A) 30 ड़िग्री
  • (B) 60 ड़िग्री
  • (C) 105 ड़िग्री
  • (D) 112 ड़िग्री
13 >>दिनेश की घड़ी में कुछ दोष आ गया था | जिस समय उसकी घड़ी में 4 बजकर 10 मिनट हो रहा था उस समय सही समय उसके घडी के दर्पण प्रतिबिम्ब के समय के बराबर था सही समय क्या था ? ?
  • (A) 7 बजकर 50 मिनट
  • (B) 7 बजकर 50 मिनट
  • (C) 8 बजकर 10 मिनट
  • (D) 8 बजकर 23 मिनट
14 >>किसी घडी में 2 घण्टा 20 मिनट की अवधि में मिनट की सुई कितने अंश धूम जाएगी ? ?
  • (A) 90 ड़िग्री
  • (B) 36 ड़िग्री
  • (C) 100 डिग्री
  • (D) 120 ड़िग्री
15 >>घडी की सुइयों की ऐसी कितनी सापेक्ष स्थितियाँ एक दिन में होगी जिसमें सुइयाँ परिक्रमा के दौरान आपस में स्थान बदल सकें ? ?
  • (A) 29
  • (B) 12
  • (C) 21
  • (D) 26
16 >>12 घंटे में घडी की दोनों सूइयों के बीच कितनी बार 90 डिग्री का कोण बनेगा ? ?
  • (A) 22 बार
  • (B) 18 बार
  • (C) 78 बार
  • (D) 56 बार
17 >>एक दिन में कितनी बार दोनों सुई विपरीत दिशा में होती है ? ?
  • (A) 12
  • (B) 76
  • (C) 45
  • (D) 22
18 >>P,Q,,SRऔर T एक बैंच पर बैठे हैं | उनमें P,Q के बराबर में बैठा है तथा R,S के बराबर में | पर S,T के पास नहीं बैठा हैं, क्योंकि T बैंच के बांऐ किनारे पर बैठा हैं| R का स्थान दांई ओर से दूसरा है और P,Q,व S के दायीं ओर है | पर P और R साथ बैठे हैं | तो P किस स्थान पर है | ?
  • (A) R और ,S
  • (B) Q और S
  • (C) T और Q
  • (D) Q और S
19 >>पांच लोग आपकी ओर मुंह करके एक पंक्ति में बैठे है | Y, X के बाई ओर है; W,Z के दायीं ओर बैठा है | V, X के दायीं ओर बैठा है और W,Y के बाई ओर | यदि Z पंक्ति के एक छोर पर बैठा है तो बीच में कौन बैठा है ? ?
  • (A) Z
  • (B) W
  • (C) Y
  • (D) V
20 >>6 व्यक्ति राम, मोहन, दिनेश, जगदीश , हरीश, बाबु दो पंक्तियों में बैठे हैं , प्रत्येक में 3 | यदि हरीश किसी सिरे पर नहीं है ,जगदीश , बाबु के बाएँ में दूसरा है और दिनेश , हरीश का पडोसी है और जगदीश के विकर्णतः सामने बैठा है ओर मोहन , बाबु का पडोसी है , तो मोहन के सामने कौन होगा ? ?
  • (A) राम
  • (B) हरीश
  • (C) जगदीश
  • (D) बाबु

Comments

Popular posts from this blog

01 Quiz with Solution मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न

05 मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न Logical Reasoning Hindi showans