04 Quiz with Solution मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न

1 >>10 लड़कों की पंक्ति में राजेश बाईं ओर 5 स्थान खिसकने पर बाएं छोर से तीसरा हो जाता है | पंक्ति में दाई ओर से उसकी प्रारंभिक स्थिति क्या थी ? ?
  • (A) 6
  • (B) 7
  • (C) 3
  • (D) 8
2 >>पांच पुस्तकें एक मेज पर रखीं हैं | उनमें E,A के ऊपर है और C,B के नीचे है | A,B के ऊपर है और D,C के नीचे है | तदनुसार सबसे नीचे कौन -सी पुस्तक रखी है ? ?
  • (A) A
  • (B) B
  • (C) D
  • (D) C
3 >>सनम का छोटा भाई सुरेश , सीना से आयु में बड़ा है | मीना, दीया से छोटी है किंतु सनम से बड़ी है | आयु में सबसे बड़ी कौन है ? ?
  • (A) मीना
  • (B) दीया
  • (C) सीना
  • (D) सुरेश
4 >>महेश आयु में पवन से बड़ा है | सुन्दर से छोटा है | मनीष सुन्दर से बड़ा है किंतु पवन से छोटा है | चारों में सबसे छोटा कौन है ? ?
  • (A) महेश
  • (B) पवन
  • (C) सुन्दर
  • (D) मनीष
5 >>पांच मित्र एक पंक्ति में, दक्षिण दिशा में देखते हुए बैठे हैं | उनमें मनीष , बनवारी और राम के बीच में है और राम , पवन के बिल्कुल निकट दाई ओर है | तरह अमन , बनवारी के दाई ओर है | तदनुसार सबसे दाई ओर कौन है ? ?
  • (A) अमन
  • (B) बनवारी
  • (C) पवन
  • (D) मनीष
6 >>लड़कियों की पंक्ति में मंजू बाएं से तेरहवें नंबर पर है | मौली जो दाएं से 23 वें नंबर पर है मंजू के दाएं से तीसरे नंबर पर है पंक्ति में कुल कितनी लड़कियां / बच्चे हैं ? ?
  • (A) 23
  • (B) 45
  • (C) 89
  • (D) 38
7 >>यदि COMMUNICATIONS में पहले और दूसरे , तीसरे और चौथे , पांचवें और छठे तथा इसी प्रकार अन्य अक्षरों को परस्पर बदल दिया जाए, तो अपने दाएं से गणना करने पर दसवां अक्षर कौन सा होगा ? ?
  • (A) T
  • (B) N
  • (C) U
  • (D) A
8 >>राकेश , हरीश से लंबा है हरीश , सुनील से छोटा है | नैना , हरी से लंबी है किंतु हरीश से छोटी है | सुनील , राकेश से छोटा है | बताइए सबसे लंबा कौन है ? ?
  • (A) सुनील
  • (B) हरी
  • (C) हरीश
  • (D) राकेश
9 >>एक रेस्टोरेंट में, पांच अतिथि एक पंक्ति में बैठे हैं | निरमा , मनीषा के बायीं ओर तथा नवल के दायीं ओर बैठी है | रवीना , कामनि के दायीं ओर तथा नवल के बायीं ओर बैठा है | नवल कहां बैठा है ? ?
  • (A) मध्य में
  • (B) बाएं छोर पर
  • (C) दाएं से दूसरे स्थान पर
  • (D) दाएं छोर पर
10 >>पुस्तकों की एक पंक्ति में गणित की पाठय -पुस्तक बायीं ओर से 8 वीं है और दायीं ओर से 13 वीं | पंक्ति में कुल कितनी पुस्तकें है ? ?
  • (A) 11
  • (B) 18
  • (C) 16
  • (D) 20
11 >>अजय लड़कों की एक पंक्ति के दोनों छोर से पंद्रहवें स्थान पर है | पंक्ति में कुल कितने लड़के है ? ?
  • (A) 32
  • (B) 30
  • (C) 29
  • (D) 15
12 >>कौन-सा शब्द शब्दकोश में तीसरे स्थान पर आएगा ? ?
  • (A) Gatecrash
  • (B) Gauntlet
  • (C) Garrision
  • (D) Gastritis
13 >>शब्दकोश में तीसरे स्थान पर कौन सा शब्द होगा ? ?
  • (A) Apprehend
  • (B) Apply
  • (C) Appreciate
  • (D) Appropriate
14 >>शब्दकोश के क्रम में तीसरा स्थान किसका होगा ? ?
  • (A) collinear
  • (B) collegiate
  • (C) collision
  • (D) colloquy
15 >>वर्णक्रमानुसार रखने पर तीसरा शब्द कौन सा होगा ? ?
  • (A) DIARCHY
  • (B) DIAMOND
  • (C) DIAGONAL
  • (D) DIALYSIS
16 >>शब्दकोश में तीसरे स्थान पर कौन -सा शब्द होगा ? ?
  • (A) BALLISTTE
  • (B) BALLIERINA
  • (C) BALLISTICS
  • (D) BALLIUM
17 >>V से Z एक कतार के पाँच स्कूल है जिनकी स्थिति अगर निम्न प्रकार है V,W के दाई ओर है Z,V के दाये और X के बायें है W,Y के दायें है तो मध्य या बीच वाला स्कूल कौनसा है ? ?
  • (A) X
  • (B) Y
  • (C) Z
  • (D) V
18 >>छः छात्र एक कतार में बैठे है, कमल , विनोद और रवि के बीच में बैठा है | विनोद , मोहन के बगल में बैठा है | मोहन , बनवारी के बगल में बैठा है, जो कि एक दम बाई ओर दिनेश , रवि के बगल में बैठा है | कौन विनोद के अगल- बगल में बैठा है ? ?
  • (A) रवि और दिनेश
  • (B) दिनेश और मोहन
  • (C) रवि और बनवारी
  • (D) मोहन और कमल
19 >>छः व्यक्ति अमर , बनवारी , चेतन , दीवान , अक्षय और मोहन एक वृत्त में खडे है | मोहन और चेतन के बीच में बनवारी के बीच में अमर हैं , दीवान के बाईं ओर मोहन है | अमर और मोहन के बीच में कौन है ? ?
  • (A) बनवारी
  • (B) दीवान
  • (C) चेतन
  • (D) अक्षय
20 >>पाँच लडकियों की कतार में, निरमा , अनु की बाई ओर है , जो कविता की बाई ओर है | मीना , लवली और कविता के बीच में है | दाहिने ओर से तीसरी कौन है ? ?
  • (A) कविता
  • (B) निरमा
  • (C) मीना
  • (D) लवली

Comments

Popular posts from this blog

01 Quiz with Solution मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न

05 मानसिक योग्यता: तार्किक योग्यता प्रश्न Logical Reasoning Hindi showans